मल्हारगढ़ में 1 हजार करोड़ की माइक्रो सिंचाई परियोजना: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया विकास योजनाओं का भूमि पूजन

[ad_1]
मंदसौर36 मिनट पहले
मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम डोडिया मीणा में 5 करोड़ 71 लाख 18 हजार रुपए की लागत से शिवना नदी पर निर्मित होने वाले सेतु निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम दोरवाड़ा में 95 लाख 35 हजार से निर्मित होने वाले दौरवाडा से खाखरियाखेडी सडक निर्माण का भूमिपूजन किया।
गांव खड़पालिया में 2 करोड़ 78 लाख 41 हजार रुपए की लागत से निर्मित अड़मालिया से खड़मालिया मार्ग के आवना नदी पर जलमग्नीय पुल का लोकार्पण किया। 94.44 लाख से निर्मित होने वाले अड़मालिया खड़पालिया मार्ग से हरनीखेड़ा रोड का भूमिपूजन किया। 94.49 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मंशाखेड़ी से मीणा की मंशाखेड़ी सडक निर्माण का भूमिपूजन। 6 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सरवानिया से खड़पाल्या मशाखेड़ी मार्ग का भूमिपूजन। 2 करोड़ 49 लाख 96 हजार से निर्मित आवना हरनीखेड़ा वियर का लोकार्पण किया।


1 हजार करोड़ की माइक्रो सिंचाईं योजना, दोरवाड़ा बनेगा राजस्व ग्राम
कार्यक्रम में वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से माइक्रो सिंचाई परियोजना का निर्माण होगा। इस योजना के माध्यम से हर खेत में चंबल का पानी पहुंचेगा। अब खेतों में पानी की कमी नहीं आएगी और इससे फसलें भी अच्छी पैदा होगी। जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। जो पहले पानी की समस्या हुआ करती थी वह खत्म हो जाएगी । वही कहा की गांव दोरवाड़ा को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही चल रही है।
Source link