मरीज हुए परेशान: एमटीए के आह्वान पर डॉक्टरों ने दोपहर 2 बजे तक काम बंद रखा, ओपीडी जूनियर डॉक्टरों ने संभाली, ऑपरेशन टाले

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • On The Call Of MTA, Doctors Stopped Work Till 2 Pm, OPD Was Handled By Junior Doctors, Postponed The Operation

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
परेशानी- पर्चे बनवाने के लिए मरीजों की लगी कतार - Dainik Bhaskar

परेशानी- पर्चे बनवाने के लिए मरीजों की लगी कतार

गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में मंगलवार को जीआरएमसी के डॉक्टरों ने दोपहर 2 बजे तक काम बंद रखा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद डॉक्टर काम पर लौट आए।

डॉक्टरों के ओपीडी टाइम तक काम पर नहीं करने से सामान्य ऑपरेशन नहीं हुए। कई मरीज को सीनियर डॉक्टर नहीं बैठने के कारण बिना इलाज लिए ही वापस लौटना पड़ा। वहीं सुबह से जीआरएमसी के सभी डॉक्टर टेनिस कोड के पास टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दोपहर 2 बजे के बाद मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी।

मंगलवार को डॉक्टरों से सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही दीं। जयारोग्य व कमलाराजा चिकित्सालय, न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी, टीबी हॉस्पिटल के वार्डों में सीनियर डॉक्टरों ने मरीज नहीं देखे। जूनियर डॉक्टरों की ओपीडी में ड्यूटी लगाई गई थी। मंगलवार को होने वाले सभी सामान्य ऑपरेशन टाल दिए गए। इमरजेंसी सेवाओं में कोई कटौती नहीं की गई।

पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों ने काम किया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगाए गए टेंट में विरोध प्रदर्शन करने बैठे डॉक्टरों में डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. नवीन कुशवाह, एमटीए के सचिव डॉ. माखन लाल माहोर आिद शामिल थे। प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्त न करने की बात कही। इसलिए आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।

ओपीडी खाली- सीनियर न बैठने से खाली पड़ी गैलरी

ओपीडी खाली- सीनियर न बैठने से खाली पड़ी गैलरी

मरीजों का दर्द
मुरैना निवासी जंडेल सिंह का पैर का पिंडली का ऑपरेशन होना था। तीन सप्ताह बाद मंगलवार 22 नवंबर को ऑपरेशन की डेट मिली थी, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मंगलवार को उनका ऑपरेशन टाल दिया गया। अब कब उनका ऑपरेशन होगा यह नहीं बताया गया। इसी तरह मुरैना के सोनू ने बताया कि उसके पिता पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हैं। उनका हार्निया का ऑपरेशन होना था। मंगलवार की डेट मिली थी। सुबह 10 बजे ऑपरेशन होना था, लेकिन दोपहर हो गई है कोई कुछ जवाब ही नहीं दे रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button