Chhattisgarh

मरीजों के उपचार में आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता बढ़ाई जाए – कलेक्टर श्री झा


कलेक्टर ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर से ही दवाइयों की खरीदी सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश

कोरबा 22 नवंबर । कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आज कलेक्टर संजीव झा ने जीवनदीप समिति के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के संचालन के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने और अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता सुनिश्चित करने पर जोर देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री झा ने दवाइयों की उपलब्धता को लेकर जानकारी ली और निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में आवश्यकतानुसार दवाइयों की आपूर्ति के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां खरीदी की जाए। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों,लैब और मेन पावर की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जीवनदीप समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध हॉस्पिटल में डेली ओपीडी, आईपीडी को लेकर जानकारी ली और अस्पताल में मरीजों के बेहतर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अविनाश मेश्राम, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ गोपाल कंवर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button