मरम्मत फिर शुरू: कलेक्टोरेट रोड पर पैचवर्क दोबारा शुरू, बारिश से रुका था काम

[ad_1]
बुरहानपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिंधीबस्ती से कलेक्टर कार्यालय जाने वाले रास्ते की मरम्मत फिर शुरू हो गई है। 4 दिन पहले मरम्मत का काम शुरू हुआ लेकिन बारिश के कारण इसे रोकना पड़ा। जहां गड्ढे भरे थे, वहां बारिश का पानी भरने व भारी वाहनों के गुजरने से गड्ढे हो गए हैं। इनकी मरम्मत शुरू की गई है। सितंबर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर निमाड़ अस्पताल के सामने पुलिया धंस गई थी।
हाईवे पर चलने वाले भारी माल वाहक वाहनों के दबाव से इस रोड की हालत खराब हो गई। हाईवे से आवागमन शुरू होने के बाद भी लगातार हो रही बारिश से इस मार्ग का पैचवर्क सही तरीके से नहीं हुआ था। लोगों का कहना है मार्ग की नियमित निगरानी जरूरी है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us