Chhattisgarh

मयूर महल में शान से विराजे कचहरी चौक के राजा,कचहरी चौक के राजा के जयजयकार से श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

  • भक्ति और आस्था के पर्व की हुई शुरुवात

जांजगीर चांपा, 28 अगस्त । 27 सितंबर 2025 से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई जांजगीर नैला नगर में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना हुई है।

जिला मुख्यालय जांजगीर में कचहरी चौक का राजा और नैला में वाला मोहल्ला का राजा अपनी विशेष साज सज्जा और आकर्षण के लिए पूरे जिले सहित आस पास के जिलों में पहचाना जाता हैं, रोजाना शाम को होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त कचहरी चौक के राजा के पंडाल में उपस्थित होते है,आयोजन समिति के सदस्य भी भक्तों की बढ़ती भीड़ और सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर तरह से व्यवस्था बनाने में लगे रहते है आम-ओ-खास हर भक्त कचहरी चौक के राजा के दर्शन कर उनकी संध्या आरती में शामिल होने आतुर सा नजर आता हैं।

बीते शाम कचहरी चौक के राजा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी बड़ी संख्या में भक्त पंडाल में उपस्थित रहे और संध्या आरती की,यह सिलसिला आने वाले 10 दिनों तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button