ममता मिली, सपना सजा: जानें क्या है सुपर डांसर की अप्सरा की कहानी

सुपर डांसर ने अपनी कंटेस्टेंट अप्सरा को जानें कैसे लौटाया मां का साथ
सुपर डांसर चैप्टर 5 एक ऐसा मंच है जहां सपने हकीकत बनते हैं, जहां हर परफॉर्मेंस सिर्फ टैलेंट नहीं बल्कि हिम्मत और प्यार से भरी कहानियों से जुड़ी होती है। इस बार डांस ही नहीं, परिवार, ममता और मां की ताकत की बात है।

ऐसी ही एक कहानी है अप्सरा बोरों की, जो असम की एक छोटी सी लड़की है। उसकी मां खेतों में काम करती हैं ताकि वो और उसकी छोटी बहन पढ़-लिख सकें। बचपन से ही अप्सरा को मां का साथ बहुत कम मिला, और उसने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी बहन की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली — एक ऐसी समझदारी के साथ, जो उसकी उम्र से कहीं बड़ी है।
लेकिन आज, इस मंच की बदौलत अप्सरा की ज़िंदगी बदल गई है। सुपर डांसर ने उसे सिर्फ़ डांस करने का मौका नहीं दिया, बल्कि वो चीज़ भी दी जिसकी उसे सबसे ज़्यादा चाह थी, अपनी मां के साथ समय बिताना। चाहे साथ में खाना खाना हो, मां के हाथों से खिलाया जाना हो या प्यार से बाल बनवाना, ये छोटे-छोटे पल अब अप्सरा के लिए सब कुछ हैं।
शिल्पा शेट्टी ने मां-बेटी के इस खूबसूरत रिश्ते को बखूबी शब्दों में बयां किया जब उन्होंने कहा, “आप बाहर जाकर काम करती हैं, अप्सरा के दिल में है वो बात, इसलिए वो इतनी मेहनती है। बहुत नाम कमाने वाली है अप्सरा।”
अप्सरा की जर्नी सिर्फ डांस की नहीं है, ये प्यार, बलिदान और उन पलों को जीने की कहानी है जो पहले उसकी ज़िंदगी से फिसल जाते थे, पर अब उसने उन्हें थाम लिया है।
देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5, इस शनिवार–रविवार रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।