मप्र पर्यटन कराएगा नर्मदा परिक्रमा: जबलपुर से आज होगी शुरूआत, सर्वसुविधायुक्त वाहन से 14 दिन और 15 रात का टूर पैकेज

[ad_1]

जबलपुर33 मिनट पहले

मप्र पर्यटन विभाग द्वारा आध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत जबलपुर से की जा रही है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा सर्वसुविधायुक्त वाहनों से होगी। 14 दिन और 15 रात के इस टूर पैकेज की सुविधा जबलपुर, इंदौर और भोपाल से ली जा सकती है।

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि सुसज्जित वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का आगाज आज से एमपीटी कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में संतजनों एवं जनप्रतिनिधियों की विशिष्ठ उपस्थिति में किया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक एम. विश्वनाथन ने बताया जो श्रद्धालु यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। वे बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से हासिल कर सकते हैं।

मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकेगी। नर्मदा परिक्रमा अंतर्गत जबलपुर से यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, हांडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा।

इसी प्रकार इंदौर व भोपाल से यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, ओंकारेश्वर होते हुए यात्रा इंदौर व भोपाल में समापन होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button