मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार संघ पहुंचा कलेक्ट्रेट: 10 सूत्रीय मांगों का नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
बड़वानी18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़वानी जिले के कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को मध्य प्रदेश ग्रामीण विस्तार अधिकारी संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को बड़वानी कलेक्टर कार्यालय में नायब तहसीलदार जगदीश बिलगावे को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर कलेक्ट्रेट में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विस्तार अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बताया कि पिछले कई सालों से हमारी मांगे लंबित है जिन्हें पूरा करवाने के लिए हमारे द्वारा यह ज्ञापन सौंपा गया है।
यह है प्रमुख मांगे
छत्तीसगढ़ में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा अपने ग्रामीण कृषि व उद्यान विस्तार अधिकारियों का पे-ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया गया है। जबकि मध्यप्रदेश के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सालों से सर्वयरों के बराबर वेतनमान की मांग कर रहे है। जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती नियम के अनुसार B.Sc एग्रीकल्चर अनिवार्य है। जो कि भारत सरकार के द्वारा उक्त डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री का दर्जा दिया गया है। प्रदेश के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का पे-ग्रेड 2100-2400 से बढ़ाकर 2800 का ग्रेड पे दिया जाए। साथ ही सेवा में आने के बाद अनुमति प्राप्त स्नातक हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नियुक्ति दिनांक से समय मान वेतनमान का लाभ दिया जाए। साथ ही विभिन्न मांगों को ले कर ज्ञापन दिया।
Source link