पटवारी को मारी टक्कर, गंभीर हालत में नागपुर रेफर!: सौंसर के जाम के पास बाईक सवार ने मारी टक्कर, सिविल अस्पताल से इलाज के बाद डाक्टरों ने नागपुर किया रेफर

[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सौंसर ब्लाक के जाम में अपने हलका से कामकाज निपटाकर लौट रहे पटवारी की बाईक को अन्य मोटरसाईकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसे गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक सौंसर तहसील में पदस्थ पटवारी संजय झलके अपने क्षेत्र में विभागीय कामकाज करने गया हुआ था , तभी अचानक जाम के पास सामने आ रहे एक बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि वह बाईके के साथ लगभग 5 फिट दूर फिंकाए।
जिससे उनके सिर में चोंट आ गई और काफी संख्या में ब्लडिंग हो गई, जिससे उन्हे पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हे गंभीर हालत में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर मेडिकल कालेज रेफर किया है।
सिर पर नहीं लगाया था हेलमेट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जाम के पास सडक़ हादसे में घायल हुए पटवारी संजय झलके बाईक से अपडाउन करते है, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था, ऐसे में उनके सिर में चोंट लग गई और वह उनकी हालत बिगड़ गई। ऐसे में पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Source link