मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में आए 1.5 लाख आवेदन: गुना के 120 वार्डों और 421 पंचायतों में लगे शिविर; सबसे ज्यादा आवेदन आयुष्मान कार्ड के

[ad_1]
गुना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिविरों का निरीक्षण करतीं जॉइंट कलेक्टर सोनम जैन।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का पहला चरण लगभग समाप्ति की ओर है। अब दुआरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसमे प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। 20 दिन के पहले चरण में जिले में अलग-अलग योजनाओं के लगभग 1.48 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमे से 83 हजार के लगभग आवेदनों का निराकरण हो गया है। अब दूसरे चरण में 31 अक्टूबर तक स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर कर 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया गया था। 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को दो चरणों मे तय किया गया था। पहले चरण में ग्रामीण इलाके में प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी इलाके में प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने थे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के आवेदन नागरिकों से लेने थे। वहीं दूसरे चरण में इन आवेदनों का निराकरण कर हितलाभ वितरण करना है। शासकीय योजनाओं में सेचुरेशन लाने के लक्ष्य के साथ शिविरों का आयोजन किया जाना था।
डेढ़ लाख आवेदन आये
जिले में 421 ग्राम पंचायतों और 6 नगरीय निकायों के लगभग 120 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया गया है। ग्रामीण इलाकों के शिविरों के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत CEO को बनाया गया था। वहीं शहरी इलाकों में शिविरों के आयोजन के लिए ADM को नोडल अधिकारी बनाया गया था। वहीं हर शिविर का एक प्रभारी और एक सहायक भी बनाया गया था। 8 अक्टूबर तक जिले की अधिकांश गर्म पंचायतों और वार्डों में शिविर लगाए जा चुके हैं। इस दौरान नागरिकों ने लगभग 1.48 लाख आवेदन दिए हैं।
सबसे ज्यादा आवेदन आयुष्मान योजना के
जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा आवेदन आयुष्मान योजना के आये हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नागरिकों ने आवेदन दिए। इसके अलावा राशन पर्ची और राशन कार्ड के भी काफी आवेदन नागरिकों ने जमा किये हैं। PM आवास की मांग भी बड़ी संख्या में कई गयी है। साथ ही किसान सम्मान निधि, स्वनिधि योजना के आवेदन भी काफी संख्या में आये हैं। 30 योजनाएं इन शिविरों में शामिल की गईं थी। इनमे 14 विभागों की योजनाएं हैं।
इसी क्रम में प्रथम चरण के अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त 1,48,307 आवेदनों में से 82,570 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। लंबित आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है। अभियान के दूसरे चरण में जिन हितग्राहियों के आवेदन शिविर में प्राप्त हुए है, उन्हें भी शिविरों के माध्यम से लाभ/स्वीकृति पत्र जारी किए जा रहे हैं।
Source link