मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी के विरूद्ध NSA की कार्यवाही: रीवा में बाइकर्स गैंग के 4 अपराधी सहित दो बाल अपचारी गिरफ्तार, 10 बदमाश फरार, तीन बाइक के साथ कट्टा व कारतूस जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Two Child Abusers Including 4 Criminals Of Bikers Gang Arrested In Rewa, 10 Miscreants Absconding

रीवा31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा शहर में एक सप्ताह से तांडव मचा रहे बाइकर्स गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। सूत्रों की मानें ताे चाय सुट्टा बार (द डार्क कैफे) में अज्ञात बदमाशों ने कट्टा लहराते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही बाइकों को छतिग्रस्त कर दिया था। वहीं करहिया मंडी के पास हुई दूसरी घटना में बाईकर्स गैंग ने हवाई फायर करते हुए पत्थरबाजी कर सनसनी फैलाई। जबकि पुलिस एक सप्ताह के अंदर हुई वारदातों को बाइकर्स गैंग से जोड़कर देख रही थी।

ऐसे में एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर के सभी थाना प्रभारियों ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को खोजना शुरू की। जिसके बाद 4 अपराधी सहित दो बाल अपचारी गिरफ्तार हुए है। वहीं 10 बदमाश अभी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर तीन बाइकों के साथ एक देशी कट्टा व कारतूस जब्त हुआ है। मुख्य आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी के विरूद्ध NSA की कार्यवाही की गई है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ऐसे हुआ खुलासा

रविवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 8 सितंबर को फरियादी विपीन गुप्ता पुत्र सोमेश कुमार गुप्ता 29 वर्ष निवासी द्वारिका नगर थाना अमहिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि वह इन्द्रानगर में चाय सुट्टा बार (द डार्क कैफे) नाम से दुकान चलाता है। 7 सितंबर की रात 8 बजे कई बाईकों में सवार होकर मन्टू मिश्रा निवासी ढेकहा, नितीन सिंह, सुमित जायसवाल, आशीष साहू निवासी करहिया और 15-20 अज्ञात लड़के हाथ में लाठी, डण्डा, राड, धारदार औजार लेकर आये।

आए थे किसी और को मारने, खुमारी दुकान में उतारी

पीड़ित ने दावा किया कि मेरी दुकान के सामने आकर भद्दी-भद्दी गाली देकर दुकान में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर मारने के लिए दौड़े। तब हम लोग, वहां से जान बचाकर भाग गये। लेकिन बदमाशों ने दुकान के बाहर खड़ी मोटर सायकिलों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए है। जिसके बाद समान पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आईपीसी की धारा 294, 427, 506, 147, 148, 149, 327, 458 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

ये आरोपी गिरफ्तार
समान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी पुत्र विष्णुशंकर 25 वर्ष निवासी शांति विहार कालोनी स्थाई पता झिरिया थाना ताला जिला सतना, 2. शुभम परौहा उर्फ कुलदीप द्विवेदी पुत्र अरूण 24 वर्ष निवासी नकटी थाना ताला जिला सतना, सत्यम सिंह परिहार पुत्र लवकुश 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना हाल बीडा मोड के आगे शुलभ काम्पलेक्स के पहले मुरलीधर तिवारी के किराये के मकान में, रोहित मिश्रा पुत्र सरोज प्रसाद 18 वर्ष निवासी नईगढी हाल करहिया थाना चोरहटा, दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों को पुलिस को तलाश
रीवा पुलिस जिन आरोपियों को तलाश रही है। उनमे नितिन पटेल निवासी करहिया, सुमित जायसवाल निवासी करहिया, आशीष साहू निवासी करहिया, प्रतीक सिंह निवासी घिरमा नाला, आदर्श त्रिपाठी निवासी जेरूआ, रितु उर्फ पुष्पराज सिंह निवासी बांसघाट, दीपक साहू निवासी करौदी थाना ताला जिला सतना, फैजल मुसलमान निवासी किटवरिया, करण निवासी चमरौटी बस्ती करहिया, आकाश सिंह निवासी करहिया का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button