Chhattisgarh

मनोहर गौशाला के ट्रस्टी पहुंचे राजस्थान, गौशाला के संबंध में ली जानकारी

रायपुर। खैरागढ़ मनोहर गौशाला के ट्रस्टी अखिल जैन ने अपनी टीम के साथ राजस्थान के नागौर स्थित श्री कृष्ण गौशाला एवं पशु चिकित्सा केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान नागौर गौशाला के संचालक व डॉक्टरों से उन्होंने विस्तृत चर्चा की और अपने गौशाला के साथ निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय के संबंध में उन्हें जानकारी दी।



मनोहर गौशाला के ट्रस्टी अखिल जैन ने मनोहर गौशाला में होने वाले रिसर्च के साथ ही गोबर एवं गौ मूत्र से फर्टिलाइजर निर्माण, मूर्ति, दीये, माला सहित अन्य निर्माण के संबंध में भी बताया। जैन ने अपनी टीम के साथ नागौर के भव्य गौशाला का भ्रमण किया और वहां पशुओं को रखने की व्यवस्था देखी। उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला के संचालक सहित वहां के डॉक्टरों व सदस्यों को गाय एक वरदान की किताब भेंट की। इस मौके पर आदर्श नाहटा भी मौजूद रहे। बता दें कि मनोहर गौशला खैरागढ़ में आने वाले समय में 1 हजार से अधिक पशुओं की सेवा करने के लिए एशिया का सर्वसुविधायुक्त पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है। यहां दूसरे जगहों से पहुंचे पशुओं का भी इलाज किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button