मनोरंजन की नई शुरुआत! विपुल अमृतलाल शाह ने लॉन्च किया सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल

विपुल अमृतलाल शाह ने उठाया बड़ा कदम, सनसाईन पिक्चर्स डिजिटल से शुरू किया मनोरंजन में नया अध्याय!
मुंबई। विपुल अमृतलाल शाह ने दुनिया को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनके बैनर, सनशाइन पिक्चर्स, के तहत उन्होंने ऐसी कहानियाँ पेश की हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ असर भी छोड़ती हैं। अब फिल्ममेकर अपने क्रिएटिव यूनिवर्स को और आगे बढ़ाते हुए सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल नाम की नई विंग लॉन्च कर रहे हैं, जिसका मकसद है डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन और क्वॉलिटी से भरपूर कंटेंट पेश करना।
हाल ही में विपुल अमृतलाल शाह ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान अपने म्यूज़िक वर्टिकल सनशाइन म्यूज़िक की लॉन्चिंग की थी। अब वे एक और नया वर्टिकल सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल की घोषणा कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी यूट्यूब चैनल पर लगातार फ्री-टू-वॉच वेब सीरीज़ रिलीज़ की जाएंगी। यह फिल्ममेकर की ओर से वाकई एक रोमांचक घोषणा है, जो आने वाले समय में दर्शकों के लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आएगी।
सनसाईन पिक्चर्स डिजिटल नए राइटर्स, क्रिएटर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद मंच तैयार करेगा, जहाँ वे आसानी से अपना टैलेंट दिखा सकेंगे। फ्री में देखने लायक वेब सीरीज़ बनाने का फैसला इस प्लेटफ़ॉर्म की पहुँच और बढ़ा देगा, जिससे नए टैलेंट को ज्यादा लोगों तक पहुँचने का मौका मिलेगा। विपुल अमृतलाल शाह की सोच और संजय उपाध्याय के नेतृत्व में यह डिजिटल विंग नए क्रिएटिव लोगों को एक साफ-सुथरा और आसान मौका देगा। सनशाइन पिक्चर्स की हिट फिल्मों की वजह से भरोसा बनता है कि अब डिजिटल दुनिया में भी नए और युवा टैलेंट को वही अच्छी क्वालिटी मिलेगी।
“बावरा मन” इशान की कहानी है। इशान बेंगलुरु का एक समझदार लेकिन बेचैन लड़का है, जो टेक काम करता है। सफलता की भागदौड़ में वह अपने असली सपने को भूल जाता है, जो है गांव की महिलाओं की मदद करना। मेघा से एक बड़े झगड़े के बाद उसकी दुनिया बिखर जाती है। मेघा एक मजबूत और आत्मविश्वासी लड़की है, जो इशान को उसकी कमजोर सोच और गलत समझ दिखाती है। इशान दुखी होकर अपने गांव बेटिया लौट आता है। यहां उसकी मां की शांति और गांव की महिलाओं की चुप ताकत उसे फिर सही रास्ता दिखाती है। वह धीरे-धीरे अपना सपना दोबारा बनाना शुरू करता है, लेकिन उसे एक ऐसे सिस्टम से लड़ना पड़ता है, जो इंसान से ज्यादा पैसे को अहमियत देता है। जब उसकी कोशिश लगभग खत्म होने वाली होती है, तभी मेधा वापस उसकी जिंदगी में आती है। अब वह टेक दुनिया में बड़ी बन चुकी है और उसके पास इशान के प्रोजेक्ट को बचाने या खत्म करने की पूरी ताकत है।इसके बाद आगे बढ़ती है जिम्मेदारी, सुधार और नई शुरुआत की एक मजबूत कहानी। “बावरा मन” महत्वाकांक्षा, लड़के-लड़की के फर्क और अपने अहंकार को छोड़कर सही रास्ता चुनने की हिम्मत की कहानी है।
सनशाइन पिक्चर्स अभी भी अपनी असली पहचान बनाए हुए है, जिसने आंखें, हॉलिडे, कमांडो, फोर्स, नमस्ते लंदन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके पास 2026 में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं।
डिजिटल विंग की अगुवाई सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के हेड संजय उपाध्याय करेंगे, और इसे आशीष ए. शाह प्रोड्यूस करेंगे।




