मनगवां पुलिस ने पकड़े मोटर चोर: रीवा में 9 मोटर पंप के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, खेतों पर जाकर रात में करते थे वारदात

[ad_1]

रीवा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने दो मोटर चोर पकड़े है। यहां कुछ माह के अंदर शातिर बदमाश खेतों पर जाकर रात में वारदात करते थे। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच मुखबिर की मदद से 2 चोरों को गिरफ्तार कर 9 मोटर पंप बरामद किए गए है। फिलहाल दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया है।

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पटेल ने बताया कि अपराध क्रमांक 98/022 आईपीसी की धारा 379, अपराध क्रमांक 411/022 आईपीसी की धारा 457, 380, अपराध क्रमांक 499/022 आईपीसी की धारा 379 का प्रकरण दर्ज था। इस मामले में वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी उर्फ गोलू पुत्र ललित कुमार (21) निवासी पिपरवार और आकाश यादव पुत्र वंशगोपाल (24) निवासी रामपुर की तलाश शुरू की।

1.70 लाख की मोटर जब्त
शुक्रवार की दोपहर वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी और आकाश यादव को मुखबिर की मदद से पकड़ा गया है। आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न खेतों से चोरी गए 9 नग मोटर पंप जब्त किए गए है। दावा है पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोटरों की कीमती 1,70,000 रुपए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button