निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर निगम कमिश्नर: देवास में 38 करोड़ की लागत से बन रहा है कलेक्टर कार्यालय

[ad_1]
देवास8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शासन की पुर्नघनत्वीकरण कार्य योजना अंतर्गत नवीन कलेक्टर भवन निर्माण के साथ सिविल लाईन स्थित पुराने आवासीय भवनों को तोड़ कर नए स्वरूप में नई हाउसिंग सोसायटी के 62 विभिन्न श्रेणी के आवासीय शासकीय भवनों का निर्माण होगा।
इस कार्य अनुमानित लागत 38 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। शनिवार को चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने किया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों के साथ मेप अनुसार कार्य की सम्पूर्ण जानकारी ली। साथ ही कार्य की गुणवत्ता देखकर दिशा निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने बताया कि चल रहे निर्माण कार्यों को तेज गति देने के लिए कहा गया, साथ ही यह भी बताया कि निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला से चर्चा कर वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय में चल रहे विभागीय कार्यालयों को शीघ्र ही स्थानांतरित कर उन स्थानों पर भी कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा।
Source link