मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ प्रदेश की कल्पना, 67 दीप जलाए

[ad_1]

बालाघाट7 मिनट पहले

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रतिदिन नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समृद्धशाली और स्वर्णिम मध्यप्रदेश की कल्पना के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे और अपने घर, गली, वार्ड और शहर को साफ रखे। उन्होंने कहा कि जब शहर स्वच्छ होगा, तब ही स्वस्थ्य होगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगरीय क्षेत्र के मोती गार्डन में सायंकाल 67 दीपों को प्रज्जलवित कर मध्यप्रदेश को समृद्ध और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लेकर म.प्र. का स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर पार्षद सुधीर चिले, राज हरिनखेरे, मानक बर्वे, कमलेश पांचे, योगराज कारो लिल्हारे, वकील वाधवा, दीनू बसेने, योगिता विनय बोपचे, संगीता खगेश कावरे, श्वेता सौरभ जैन और नपा सीएमओ सहित सभी विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर श्रमदान कर दीप जलाया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button