मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता की दिलाई शपथ, सफाई मित्रों का किया सम्मान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • In The Cleanliness Survey Program, The Oath Of Cleanliness Was Administered, The Cleanliness Friends Were Respected

विदिशा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को विदिशा नगर पालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विदिशा नगरपालिका स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगा। डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छी रैंक लाने के लिए हम सबका सहयोग बहुत आवश्यक है।

बिना समाज के सहयोग के यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर के हर एक नागरिक और व्यापारियों की भी यह जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखना है तो नगर के बच्चों और स्कूली विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जाएगा। हम सभी को हमारे शहर को और बेहतर बनाने का संकल्प लेना होगा और रोको-टोको अभियान के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश देना होगा।

सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में आगामी 5 साल की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि विदिशा नगर में जलभराव की समस्या सबसे बड़ी है। इसलिए नाले बनाने के कार्य किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विदिशा को और स्वच्छ और साफ रखने के लिए नागरिकों के बीच जाकर जागरूकता का संदेश देने के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने आम नागरिक से आह्वान किया कि विदिशा में जिन क्षेत्रों में अच्छी साफ-सफाई हो रही है। अच्छे कार्य हो रहे हैं वहां की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई करें। ताकि सफाई कर्मियों को भी एक नई ऊर्जा मिले। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह स्वच्छता रथ शहर में लोगो को स्वच्छता का संदेश का देगा ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button