मध्याह्न भोजन के लिए नहीं मिला फंड: स्व-सहायता समूह के प्रशासन पर लाखों रुपए बकाया, धरने पर बैठे लोग

[ad_1]
सिवनी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के केवलारी विकासखण्ड के स्व-सहायता समूह के लोगों ने बताया कि केवलारी ब्लॉक के तहत ज्यादातर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला स्व-सहायता समूह और कुछ में एसएमसी ने दोपहर का भोजन बनवाने का संचालन किया जा रहा है। जिसमें खाद्यान्न उठाव, सहित अन्य कार्यों पर महिला स्व-सहायता समूह की भागीदारी रहती है। लेकिन बीते तीन-चार महीनों से समूह को सरकार से फंड नहीं मिल रहा है। जिसके चलते सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
2 अक्टूबर से चल रहा है धरना
फंड की समस्या को लेकर जिले में 2 अक्टूबर से ही रसोईये और स्व-सहायत समूह जिला मुख्यालय अम्बेडकर चौक धरने पर बैठे हुए हैं। यह लोग लगातार अपनी मांगे प्रशासन के सामने रख रहे हैं। लेकिन कहीं इनकी सुनवाई नहीं हो रही। यही नहीं, स्व-सहायता समूह का लाखों रुपए ही बीते कई सालों से प्रशासन पर बकाया हैं।
2 लाख 44 हजार का है कुल बकाया
संगम स्व-सहायता समूह उगली ने बताया कि उनकी लगभग 2 लाख 44 हजार रुपए वर्ष 2014 का अभी भी शासन पर बकाया है। जब भी मध्याह्न भोजन कार्यक्रम प्रभारी से बात की जाती है। हमेशा टालमटोल कर दी जाती है। कहते हैं, भोपाल से होगा। ऐसे और भी समूह है, जिनकी राशि अब तक नहीं दी गई है।
वहीं सांसद और विधायक ने आश्वासन देते हुए समूह और रसोईयों को दो दिन का हवाला दिया है। धरना प्रदर्शन में बैठे समूहों ने आग्रह किया है कि उन्हें समयानुसार खाद्यान्न एवं राशि का भुगतान कर दिया जाए, ताकि उनकी हालत और ना गिरे।
Source link