विवाद के चलते हत्या के घटना को अंजाम देने के दो आरोपी जेल दाखिल

मृतक के चाचा व चचेरे भाई ने दिया घटना को अंजाम
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – आपसी रंजिश एवं विवाद के चलते हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हुये दो आरोपियों को मोहन नगर थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना मोहन नगर अंतर्गत बालाजी वर्कशॉप के पास ट्रांसपोर्ट नगर धमधा नाका रोड के पास दो पक्षों में काम को लेकर हुये विवाद एवं मारपीट के उपरांत घायल अंकित शर्मा को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये ले गये। जहाँ से घायल को हायर सेंटर बी.एम.शाह अस्पताल सुपेला ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा घायल को चेक करने पर मृत घोषित करने पर थाना मोहन नगर में मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतक अंकित शर्मा का शव का पंचनामा किया गया तथा शव का पीएम. कराया गया , पी.एम. कर्ता डॉक्टर द्वारा सिर में चोट आना तथा हत्यात्मक का होना लेख किया। मृतक के भाई ने अपने कथन में बताया कि 26 मई की पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे वह अपने छोटे भाई अकित शर्मा के साथ अपने मोटर बाड़ी बालाजी वर्कशॉप ट्रांसपोर्ट नगर धमधा नाका रोड थाना मोहन नगर में काम कर रहे थे। उसी समय मृतक के चाचा गिरधारी शर्मा एवं उसके पुत्र उदय शर्मा वर्कशॉप के पास आकर मोटर गैरेज बाडी के काम को लेकर वाद विवाद कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर अंकित शर्मा और ओवेदक के चाचा गिरधारी शर्मा व उसके पुत्र उदय शर्मा के द्वारा हाथ , मुक्का तथा स्टील के पाइप से मारपीट करने से मृतक अंकित शर्मा के बांये भुजा में तथा सिर में अंदरूनी चोट तथा उसके बांया घुटना में चोट आया। कथन के आधार पर थाना मोहन नगर में अपराध कमांक 223/2025 धारा 103(1) , 296 , 351(3) , 115(2) , 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना कारित करने के बाद आरोपीगण फरार हो गये थे , सूचना प्राप्त होने पर उदय शर्मा को रायपुर से एवं गिरधारी शर्मा को उतई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर एवं स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण –
गिरधारी शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी कादम्बरी नगर , दुर्ग और उदय शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।