मध्यप्रदेश में जर्जर सड़कों से परेशान लोग, युवक ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की बदहाल स्थिति लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। हालत यह है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की हाईलेवल मीटिंग के बावजूद शहर की सड़कों की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों का सब्र अब टूट चुका है, और सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोग अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं।
ताजा मामला ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-52 स्थित गुढ़ा डांग क्षेत्र का है, जहां बाबा पहुंच मार्ग पिछले करीब 15 वर्षों से अत्यंत जर्जर स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, धूल और कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासी चेतन मोरे ने क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपने खून से पत्र लिखकर सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। चेतन मोरे का कहना है कि वर्षों से लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण की मांग भाजपा और कांग्रेस दोनों ही शासनकाल में उठाई गई, लेकिन किसी भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और बजट की कमी के कारण सड़क का निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह खून से लिखा पत्र उनकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाएगा और गुढ़ा डांग की सड़क का जल्द निर्माण होगा।




