मध्यप्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा: मेरा चेहरा देखो, कहां है थकान… सुबह 7 बजे जिस तेजी से चलता हूं, रात आठ बजे उससे भी तेज चल सकता हूं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Look At My Face, Where Is The Tiredness… I Can Walk Faster At 8 In The Night Than I Walk At 7 In The Morning

बोदरली37 मिनट पहलेलेखक: अवनीश जैन

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मप्र में पहले दिन मिले जनसमर्थन ने सियासी पारा गरमा दिया है। महाराष्ट्र के सीमावर्ती बोदरली से बुरहानपुर के दरियापुर के बीच 30 किलोमीटर के रास्ते पर हजारों लोग खड़े नजर आए।शाम को राहुल गांधी ने जब शहर में रोड शो किया तब भी लगभग यही दृश्य नजर आया। राहुल की यात्रा में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी भी आज बुरहानपुर पहुंच गई हैं। पहले दिन राहुल के शो के मुकाबले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राबिन हुड की छवि वाले आदिवासी आईकान टंट्या मामा की जन्मस्थली खंडवा जिले के बड़ौदा अहीर में एक कार्यक्रम किया।

कल राहुल गांधी इसी स्थल पर जाएंगे और बड़ी जनसभा करेंगे। जाहिर है राहुल की यात्रा के अगले 13 दिन मप्र के सियासी पारे में कई गुल खिलाएंगे। आज पहले दिन राहुल गांधी ने अपनी थीम को दो हिस्सों में रखा। ग्रामीण क्षत्रों में उनका फोकस किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, महंगाई पर था। शाम को बुरहानपुर शहर में वह इन मुद्दों के साथ-साथ नोटबंदी, जीएसटी को लेकर आए। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, अग्निवीरों की नियुक्ति अवधि सभी जगह लोगों से बातचीत में चलती रही। कांग्रेस ‘ही नहीं’ राहुल गांधी भी आज मिले जनसमर्थन से अभिभूत थे। उन्हें इसे यात्रा के दौरा मिला सबसे ज्यादा समर्थन भी बताया। हालांकि इस समर्थन का पहलु यह भी है कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस विधायक यहां पहुंचे थे।

राहुल ने कहा : कान खुले रखते हैं
‘हम कान खुले रखते हैं, लोगों की बात सुनते हैं। रोज सात घंटे चलते हैं व अपनी बात रखते हैं।’

थकान कहीं नहीं है
“ कमलनाथ जी ने आज शाम कहा – राहुल आप थके नहीं? मैंने कहा – मेरा चेहरा देखो! कहां है थकान। सुबह जिस तेजी से चलता हूं, रात आठ बजे उससे भी तेज चल सकता हूं।“

मध्यप्रदेश को ‘ए’ ग्रेड
“जनसमर्थन में मप्र को ‘ए’ ग्रेड है। केरल से चला तो लगा, इससे ज्यादा जनसमर्थन कहीं नहीं मिलेगा। महाराष्ट्र आया तो और ज्यादा समर्थन मिला। मप्र आया तो उससे भी ज्यादा समर्थन। मध्यप्रदेश को ‘ए’ ग्रेड देता हूं।” – राहुल गांधी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button