Chhattisgarh

शाला प्रवेश एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन


जामुल,5 जुलाई 2025/ आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरसुंग (विकासखंड – धमधा, जिला – दुर्ग) में शाला प्रवेश एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी, विधायक, अहिवारा विधानसभा उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रेखराम बंछोर, मंडल अध्यक्ष श्री बंटी प्रशांत गुप्ता, श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर (शाला विधायक प्रतिनिधि), श्री विश्वेश्वर वर्मा (अध्यक्ष प्रतिनिधि), पार्षद श्रीमती अहिल्या वर्मा एवं श्रीमती शांति टंडन, कविता बिसवाल, बिजेन्द्र ठाकुर एवं दीपक गुप्ता भी मंचासीन रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय कोर्सेवाड़ा जी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं गणवेश वितरित कर शुभकामनाएं दीं और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कोर्सेवाड़ा जी ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, उन्होंने विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान परियोजनाओं एवं मॉडल्स को देखा और उनकी सराहना की।

शाला प्राचार्य श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस समारोह का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाना एवं विद्यालय विकास की दिशा में प्रेरणादायक पहल को आगे बढ़ाना रहा।

Related Articles

Back to top button