किसान की जेब काटने वाला पकड़ाया: खाद-बीज लेने आए किसान की जेब से चुरा लिए थे 25 हजार 900 रुपए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- 25 Thousand 900 Rupees Were Stolen From The Pocket Of The Farmer Who Came To Take Fertilizer And Seeds
राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के जीरापुर पुलिस ने किसान की जेब काटकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर रिनोश पारदी (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है।
जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि 3 नवंबर को माचलपुर थाना क्षेत्र उचावदा गांव में रहने वाले रायसिंह मेघवाल (50 वर्ष) ने थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि1 नवम्बर को मैं खाद बीज लेने के लिए अपने गांव से जीरापुर आया था। उसी दौरान दोपहर के समय जमीदार कृषि सेवा केंद्र के सामने किसी अज्ञात चोर ने जेब काट ली, और जेब में रखे 26 हजार रुपए व आधार कार्ड व डायरी को चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने चोरी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की। जिसने किसान की जेब काट कर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए हुए पैसे बाइक की टंकी के ऊपर लगे बैग में छिपा रखे हैं। पुलिस ने आरोपी रिनोश पारदी के पास से चोरी किए हुए पैसे के साथ साथ एक बाइक जो भी जब्त किया है। उसे निवासी लाखाहेड़ा जिला उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने जब्त की बाइक।
Source link