एडीजी एनटीसीए एसपी यादव ने किया कूनों का दौरा: चीता परियोजना से जुड़े पहलुओं को बारीकी से देखा, बोले- नवंबर में रिलीज हो जाएंगे चीते

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Looked Closely At The Aspects Related To The Cheetah Project, Said Cheetah Will Be Released In November

श्योपुरएक घंटा पहले

2 दिवसीय दौरे पर आए एनटीसीए एडीजी एसपी यादव ने राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पहलुओं को बारीकी से देखा, उन्होंने चीतों के लिए बनाए गए बाड़े का भी निरीक्षण किया, सुरक्षा से लेकर, देखरेख और चीतों को खिलाए जाने वाला मास को किस तरह से खिलाया जा रहा है, यह भी एडीजी एनटीसीए ने नजदीक से जाना।

उन्होंने कूनो के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर चीतों की सुरक्षा और उन्हें बड़े बाड़े में रिलीज किए जाने से जुड़े हर एक पहलुओं को देखा और जो भी सुधार होना है उसे तत्काल पूरा करने के लिए कहा। इस दौरान सीपीएफ और कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा मौजूद रहे।

कूनों में चीतों की सुरक्षा बेहद अहम- एडीजी यादव

एनटीसीए के एडीजी एसपी यादव ने दैनिक भास्कर से कहा कि कूनो में चीतों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए सुरक्षा से जुड़े हर एक पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड के अलावा चीता मित्रों से भी सहयोग और सुझाव लेंगे। 28 अक्टूबर को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह कूनो का दौरा करेंगे। वह चीता प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे। चौपाल लगाकर चीता मित्रों से संवाद करके मन की बात करेंगे। जरूरी सुझाव भी लेंगे।

पहले बड़े बाडे में शिफ्ट होंगे 8 चीते

साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाने के सवाल पर एडीजी यादव बोले, पहले इनको बड़े-बाड़े में रिलीज करेंगे, इसके बाद साउथ अफ्रीका के मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा कि, नवंबर तक बड़े-बाड़े में चीतों को रिलीज कर दिया जाएगा। बाड़े से जंगल में शिफ्ट करने के लिए चीतों की स्थिति पर रहेगार, वह तैयार हैं या नहीं, यह देखकर निर्णय लिया जाएगा।

नामीबिया के एक्सपर्ट रख रहे चीतों का पूरा ध्यान

एडीजी यादव ने बताया कि नामीबिया से कुनों आए चीता एक्सपर्ट चीतों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। किस तरह से इनके पास जाना चाहिए, किस तरह से इनको मीट काट-काट कर खिलाना चाहिए। हर एक बात पर ध्यान दिया जा रहा है। चीतों के लिए जिस जानवर का मांस खिलाया जा रहा है उसकी एक बार गर्दन तो एक बार चेस्ट, फिर लीवर और उसके बाद टांग को रोस्ट करके चीतों को खिला रहे, ताकि, जानवर के हर एक पार्ट के मांस को खा सकें, उसे समझ सकें।

डब्ल्यू आई आई के डीन को प्रोजेक्ट से अलग करने का आदेश हो तो दिखाइए

डब्लयू.आई.आई के डीन बाई बी झाला को चीता प्रोजेक्ट से अलग किए जाने के सवाल पर बोले कि झाला को रिमूव करने का आदेश दिखाइए एनटीसीए का बॉस मैं हूं। मैनें कोई आर्डर नहीं किया तो कौन कहता है। साइंटिस्ट के कामों को कौन मॉनिटरिंग करेगा। अगर उन्हीं के कार्य को वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे तो क्या अलग होगा। चीते को रिलीज करने का निर्णय टास्क फोर्स कमेटी लेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button