Chhattisgarh

गांधी जयंती पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

कोरबा, 02 अक्टूबर । आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित विभागाध्यक्षों ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में आर. के. गुप्ता ने सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

विभिन्न विभागाध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आर. के. गुप्ता ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लेना चाहिए और समाज में स्वच्छता और समानता को बढ़ावा देना चाहिए।

कार्यक्रम में आर. के. गुप्ता ने 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक स्पेशल स्वच्छता अभियान 5.0 की घोषणा की और सभी अधिकारी और कर्मचारियों से इसमें स्वस्फूर्त शामिल होने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन के एस ठाकुर ने किया और कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी शुक्ला और रश्मि ने किया।

Related Articles

Back to top button