चोरी की शिकायत पर तालिबानी सजा: महिला को साड़ी उतारकर गांव में घुमाया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • When She Complained About Cheri, Entered The House And Beat Her; Taking Off The Sari And Walking In The Village For Two Hours

सतना4 घंटे पहले

महिला के लिए उसका सम्मान ही सबकुछ होता है, लेकिन मध्यप्रदेश के सतना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने मिलकर महिला के सम्मान को तार-तार कर दिया। कुछ लोगों ने महिला को कपड़े उतारकर गांव में घुमाया। हैरानी की बात ये है कि इस वाकये के दौरान आरोपियों के साथ गांव की महिलाएं भी मौजूद थीं।

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ गांव के लोगों ने पहले मारपीट की, फिर साड़ी उतारकर दो घंटे तक उसे गांव में घुमाया। मारपीट के बाद महिला घायल है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

ये वारदात मैहर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 38 वर्षीय महिला के साथ हुई। शनिवार की शाम कुछ लोगों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की और उसे घसीटकर बाहर ले आए। फिर आरोपियों ने महिला की साड़ी उतार दी और उसे दो घंटे तक पूरे गांव में घुमाया। खास बात यह है कि जब ये हैवानियत हो रही थी, उस वक्त वहां मौजूद कोई भी महिला उसे बचाने नहीं आई। महिला के जेठ ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद आरोपियों के चंगुल से महिला मुक्त हो पाई। उसे देर रात सतना जिला अस्पताल ले आया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

चोरी करते हुए पकड़ा था, उसी का बदला लिया
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला ने बताया कि गांव का ऋषिकेश पटेल अपने 4 साथियों के साथ 6 अक्टूबर की रात घर में चोरी करने घुसा था। रात करीब 2 बजे आवाज सुनकर मेरी और मेरे पति की नींद खुल गई, जिसके बाद तीन लोग तो भाग गए। उन्होंने ऋषिकेश को पकड़ लिया और डायल 100 को सूचना दे दी। पुलिस ऋषिकेश को पकड़ ले गई। शनिवार को ऋषिकेश हवालात से छूटकर आया तो घर पर आ धमका। वह साथियों के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और मारपीट करने लगा। उसने मुझे घसीटकर घर से बाहर खींच लिया। मेरी साड़ी उतार दी और मुझे पूरे गांव में घुमाया। ऋषिकेश ​​​​​​पटेल के साथ उसके समाज की महिलाओं समेत लगभग 50 लोग थे। मेरे जेठ ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर आई तब जाकर मुझे बचाया गया।

पूर्व सरपंच बोले- सुना है गांव में ऐसी घटना हुई है
मामला सामने आने के बाद रविवार दोपहर मैहर टीआई संतोष तिवारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने यहां पूछताछ शुरू की तो पता चला कि ऋषिकेश पटेल ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के साथ ये हरकत की। वारदात में न केवल समाज विशेष के युवा और पुरुष बल्कि महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। गांव के पूर्व सरपंच कामता प्रसाद पटेल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने देखा तो नहीं, लेकिन सुना जरूर है कि गांव में ऐसी घटना हुई है।

इस खबर पर पोल में भाग लेकर अपनी राय दे सकते हैं –

विरोध करने पर गाली देकर भगा दिया
एक अन्य ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि करीब 50 लोगों ने मिलकर महिला के साथ ये हरकत की है। मारपीट के बाद उसे सिर्फ पेटीकोट और ब्लाउज में पूरे गांव में घुमाया। उसने बताया कि ऋषिकेश पटेल, महेंद्र पटेल, शिवकुमार पटेल, अमृतलाल पटेल, शोभा पटेल, सुलोचना पटेल, भागवती पटेल समेत इसी समाज के लगभग आधा सैकड़ा लोग घटना में शामिल थे। ग्रामीण ने बताया कि मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपियों ने मुझे गाली देकर वहां से भगा दिया था।

पुलिस बोली- निर्वस्त्र नहीं किया गया
मैहर टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि महिला के साथ मारपीट के मामले में शनिवार की रात ही FIR दर्ज कर ली गई थी। जांच पड़ताल की जा रही है। महिला को निर्वस्त्र कर नहीं घुमाया है। इन आरोपों की भी जांच की जा रही है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष आरोपियों को चिन्हित कर उनकी भी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button