मतदाता जागरूकता अभियान: गर्ल्स कॉलेज में कलेक्टर ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, कहा-आज से शुरू हुआ मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • The Collector Showed The Green Signal To The Cycle Rally In Girls College, Said Special Revision Program Of Voter List Started From Today

टीकमगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली शासकीय गर्ल्स कॉलेज से शुरू हुई। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शासकीय पीजी कॉलेज में समापन हुआ। इस दौरान हाथों में बैनर पोस्टर लेकर छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की।

शासकीय गर्ल्स कॉलेज में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत आज साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 9 नवंबर से शुरू हो गया है।

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता, स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली के समापन पर शासकीय पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर एसडीएम सहित अधिकारियों ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसडीएम सीपी पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, जन्मेजय मिश्रा, आरके पस्तोर पीजी कॉलेज के प्राचार्य एपी चतुर्वेदी, गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य प्रवीण झाम सहित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button