Chhattisgarh
मतदाताओं को जागरूक करने शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर निकाली गई बाइक रैली

सूरजपुर । स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर परिसर में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के द्वारा शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली निकाला गया और शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। रैली की शुरूआत ’’बढ़ाबो ए धार जिला सूरजपुर के मान, चला संगी करबो मतदान’’ नारे के साथ हुई।
यह रैली प्यूरी चौक, बाजार चौक और चांदनी चौक से होते हुए बाइक रैली सुभाष चौक तक निकाला गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया था। साथ ही मितानिन, शिक्षक, स्काउट गाइड एवं समूह के महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया।
Follow Us