कार्रवाई की मांग: समस्याओ काे लेकर एसपी से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल

[ad_1]
अशोकनगर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल कई बिंदुओं पर कार्रवाई कराए जाने की मांग लेकर अपर कलेक्टर एवं एसपी से मिला। जिन पर कार्रवाई न किए जाने पर पार्टी की ओर से आंदोलन किए जाने की बात भी कही गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला अशोकनगर के तीन मुख्य आवागमन मार्ग हैं अशोकनगर से गुना को जाने वाला रोड, अशोकनगर से बंगला चौराहा को जाने वाला एवं अशोकनगर से ईसागढ़ को जाने वाला रोड। इन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं।
बावजूद इसके लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जिले में सोसाइटियों पर शासन के आदेशानुसार किसानों को ना ही नकद रुपयों का भुगतान हो रहा हैं, और ना ही सोसाइटियों से किसानों को खाद मिल रहा। जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों को शासन के मानक मापदंड के अनुसार खाद्यान का वितरण नहीं होता है। जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा गांव-गांव शराब रखवा कर बिकवाई जा रही हैं। कुछ समय पहले मंडी अधिकारी के साथ में कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था, इस संबंध में थाना देहात में एफआईआर भी हुई थी, लेकिन अभी अपराधी पकड़े नहीं गए। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी, जिला प्रभारी बालकृष्ण महोबिया, रामवीर सिंह, राजेश कुमार अहिरवार, राकेश कुमार बरहा, रघुराज सिंह, जिलाध्यक्ष इंजीनियर मुकेश अहिरवार मौजूद रहे।
Source link