आलोट में युवती से रेप: पहले पत्नी को छोड प्रेमिका के साथ भाग, अब प्रेमिका ने कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज

[ad_1]
आलोट3 घंटे पहले
आलोट में युवक को पत्नी के साथ रहना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक ने अपने आप को शादी शुदा न बता कर उसके साथ कंपनी में काम करने वाली युवती से प्रेम संबंध बना लिए थे और वह अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ ही रहने लगा। जिसकी शिकायत पत्नी ने जुलाई में दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद विक्रम प्रेमिका को छोड़ पत्नी के साथ रहने लगा। जिसके बाद प्रेमिका ने मंगलवार को दुष्कर्म की शिकायत आलोट थाने में दर्ज कराई हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह और प्रेमिलागंग निवासी विक्रम नावटिया दोनों प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वहीं दोनों की मुलाकात हुई और वह एक दूसरे से प्यार करने लगे। विक्रम रोज उसे शादी करनी की बात कहता था जिसके बाद दोनों 17 अगस्त 2022 से साथ रहने लगे। जहां आरोपी रोज उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। जिससे वह गर्भवती भी हुई। जह उसने अपने गर्भवती होने की बात विक्रम को बताई तब विक्रम ने उसे कहा कि वह अपनी पत्नी को नहीं छोड़ सकता और उसके दो बच्चे भी हैं। इस बीच पीड़िता की तबीयत खराब हुई और एक महीने पहले उसका बच्चा गिर गया।
पत्नी की शिकायत पर प्रेमिका को छोड़ा
जुलाई 2022 में पत्नी ने जब विक्रम की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि उसका पति प्रेमिका के साथ भाग गया है और अब वह उसी के साथ रह रहा है। यह बात पति को पता चली तो वह डर गया और प्रेमिका से पत्नी को तलाक देने की बात कहकर पत्नी के साथ रहने चला गया।
प्रेमिका ने थाने में कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज
मंगलवार शाम 6 बजे विक्रम घर पर ही था तभी प्रेमिका ने कहा कि उसके माता पिता से मिलकर शादी कर लें तो आरोपी ने मना कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की। इस सब से परेशान होकर पीड़िता ने सारी बात अपने पिता को बताई। जिसके बाद वह आलोट थाने में शिकायत करने पहुंची। जहां उसने दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज करवाया।
पीड़िता की शिकायत पर आलोट पुलिस ने धारा 376, 508, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, न्यायालय पेश किया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।
Source link