Chhattisgarh

मजदूरों को रोजगार देने के लिए बचेली चेक पोस्ट में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

दंतेवाड़ा, 9 सितंबर। जिले में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन भी बचेली प्लांट के चेक पोस्ट में आंदोलन में बैठने से पिछले 2 दिन से एनएमडीसी बचेली प्लांट में उत्पादन ठप्प पड़ गया है।

एनएमडीसी में उत्पादन बंद होने से अब तक करीब 40 करोड़ के नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है। स्थानीय युवाओं ने आज एनएमडीसी चेकपोस्ट का गेट लांघने का भी प्रयास किया है,जिसके बाद भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई है।उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह एनएमडीसी बचेली में शुरू हुए इस आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को भीड़ और बढ़ गई, गांव से लोग आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं। युवाओं का कहना है कि लेबर सप्लाई में बाहरी लोगों की भर्ती हो रही है। एनएमडीसी में ब्लास्टिंग और उत्खनन से हमारा गांव लाल पानी से प्रभावित हो गया है। परेशानी हम लोग झेल रहे हैं, और नौकरी बाहर वालों को दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button