मामले की सुनवाई: देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार पीएचडी स्कालर ने लगाई जमानत याचिका

[ad_1]
ग्वालियर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- विदेश से पीएचडी कर रहे सौरभ खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया
दीपावली के दिन भी मप्र हाई की ग्वालियर बेंच में एक मामले की सुनवाई हुई। मामला देह व्यापार के आरोप में जेल में बंद सौरभ खंडेलवाल का है, जिन्होंने जमानत याचिका पर शीघ्र सुनवाई के लिए आवेदन दिया था। इसे स्वीकार करते हुए मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अवकाश के बाद भी सुनवाई नियत की। हालांकि, आरोपी को राहत नहीं मिल सकी। मामले की अगली सुनवाई अब 27 नवंबर को होगी। दरअसल, पड़ाव पुलिस ने 17 अक्टूबर को पड़ाव क्षेत्र स्थित होटल मयूर पर छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें विदेश से पीएचडी कर रहे सौरभ खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट को बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि होटल मयूर में देह व्यापार हो रहा है। पुलिस ने दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर भेजा और जानकारी की पुष्टि होते ही टीम ने होटल पर कार्रवाई की। होटल में 6 युवती-महिलाएं मिलीं, जो पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं? कार्रवाई में पुलिस ने एक ग्राहक के साथ सौरभ खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया। सौरभ के पास से 500 रुपए भी बरामद किए गए। ये पांच सौ रुपए पुलिस के आरक्षक ने ग्राहक बनकर उसे दिए थे। कोर्ट को ये भी बताया गया कि सौरभ के पिता जांच में सहयोग नहीं कर रहे। हालांकि, सौरभ के वकील ने आरोपों को सिरे से खारिज किया और बताया कि उसका होटल से कोई लेना-देना नहीं है। उसे मामले में झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सौरभ व उनके परिजनों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा। मामले की अगली सुनवाई 27 को होगी।
Source link