मजदूरी मांगने पर चाकू तलवार से हमला: शहर के तीन गुल्ली चौराहे पर गुरुवार सुबह की घटना, घायल की हालत गंभीर जबलपुर रेफर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Thursday Morning Incident At Three Gulli Intersection Of The City, The Condition Of The Injured Is Critical, Referred To Jabalpur

दमोह39 मिनट पहले

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुल्ली चौराहे पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक को चाकू और तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया है। घायल युवक देवा अहिरवाल अपनी मजदूरी मांगने के लिए आरोपियों के पास पहुंचा था।

घायल देवा के भाई कोमल ने बताया कि उसका छोटा भाई देवा नीरज के घर ड्राइवरी करता था। उसकी गाड़ी की रिपेयरिंग भी कराई थी। काफी दिनों से उसे मजदूरी नहीं मिल रही थी। सुबह उसका भाई देवा और उससे बड़ा भाई राजेश चौराहे पर नाश्ता कर रहे थे। तभी वहां पर मौजूद नीरज से उसने मजदूरी मांगी। गुस्से में आकर आरोपी नीरज, छोटू, राहुल और आकाश ने उसके भाई पर चाकू, तलवार से हमला कर दिया।

खबर मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और अपने घायल भाई को जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन भाई की हालत नाजुक थी। उसे जबलपुर रेफर किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button