गुना पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘मच्छर’: लाखों के सामान के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार; पढ़िए पूरा मामला…

[ad_1]
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में आये 5 आरोपी।
शहर में हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। इस दौरान ‘मच्छर’ सहित 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कुछ आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी पहचान पुलिस को पता चल गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है।
बता दें कि 25 अगस्त को महेश रघुवंशी निवासी रघुवंशी कॉलोनी ने कैंट थानेमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को उन्होंने अपने घर के पीछे बने गैरेज में एक सबमर्सिबल मोटर, पंखा, स्टाटर, केबिल, गैंती, फडुआ आदि सामान रखा था। 25 अगस्त को जब उन्होंने गैरेज में जाकर देखा तो सारा सामान वहां पर नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उनकी रिपोर्ट पर कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह 12 अगस्त को दिलीप सेन निवासी एलआईसी ऑफिस के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने बताया कि 10 अगस्त को वह अपने परिवार सहित अपने गांव गए थे। 12 अगस्त को जब वह वापस आये तो घर का ताला टूटा मिला। घर में रखे 40 हजार रूपये नगद, लेनवो कंपनी का एक टेबलेट, एक डिजीटल वॉच, एक गिटार आदि सामान गायब मिला। उनकी शिकायत पर थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।
SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संपत्ति संबंधी मामलों में जल्द कार्यवाही कर इन मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। आरोपियों की तलाश के क्रम में कैंट पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुये चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 संदेहियों को पकड़ा। उन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार कर लिया। 3 आरोपी रघुवंशी कॉलोनी में चोरी के मामले में पकड़े गए। जबकि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि तीन और साथियों के साथ मिलकर उसने चोरी की थी। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
ये आये गिरफ्त में
-रवि जाटव(31) निवासी गुलाबगंज
-गौरी उर्फ गौरव भार्गव(30) निवासी कर्नलगंज
-राशिद उर्फ मच्छर(22) निवासी ढोंगापुरा
-किशन केवट(42) निवासी जगदीश कॉलोनी
-जीतेन्द्र प्रजापति(30) निवासी पटेल नगर
Source link