Chhattisgarh
मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम.आर. निषाद मसगांव में आयोजित गुहा निषादराज जयंती समारोह में शामिल होंगे

रायपुर, 26 जनवरी । छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम.आर. निषाद जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन 27 जनवरी को मसगांव में आयोजित रामसखा गुहा निषादराज जयंती समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार श्री निषाद जी 27 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे जगदलपुर से प्रस्थान कर आसना, सरगीपाल होते हुए दोपहर 12:30 बजे मसगांव (सरगीपाल) पहुंचेंगे।वहां रामसखा गुहा निषादराज जयंती समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात 1:30 बजे मसगांव से प्रस्थान कर बकावंड, करपावंड, जैबेल ,भानपुरी ,कोंडागांव ,कांकेर, पुरुर (बालोद) तथा धमतरी होते हुए रात्रि 7:30 बजे रायपुर निवास पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
Follow Us