मछुआरा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह, मत्स्य प्रशिक्षण एवं रक्तदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

जांजगीर 8 जून 2025/ न्यू ऑडिटोरियम भवन जांजगीर में छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के तत्वाधान में संभाग स्तरीय मछुआरा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह व कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भरत लाल मटियारा अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, छ ग़ शासन रायपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लखन लाल धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग़ शासन रायपुर एवं अतिविशिष्ट अतिथि व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा विधानसभा आर एल धीवर, संरक्षक धीवर समाज महासभा जांजगीर मुकेश कुमार राकेश,अध्यक्ष छ ग़ कहरा समाज विशिष्ट अतिथि राजकुमार साहू, लोकेश राठौर दोनों जिला पंचायत सदस्य अखिलेश भीष्म जनपद सदस्य गुड्डू कहरा सभापति पंकज कहरा सदस्य नगरपालिका परिषद जांजगीर भरत लाल धीवर पूर्व महासभा अध्यक्ष रामभरोस कैवर्त्य उपाध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरीनारायन धनेश कैवर्त्य अध्यक्ष दीप कैवर्त्य उपाध्यक्ष बिलासपुर संभाग निषाद समाज एवं हजारों की संख्या में मछुआरा समाज के लोगों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

मछुआरा समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का लिस्ट निम्न है:-
कक्षा 10वीं में
धीवर समाज से
प्रथम – दीक्षा धीवर – 95.16%
द्वितीय-ममता धीवर -93%
तृतीय-दीप्ति धीवर-92%
कहरा समाज से
प्रथम – खगेंद्र जलतारे- 96.83%
द्वितीय-चंद्रप्रकाश आदित्य -96.5%
तृतीय-मौली आदित्य-95.66%
केवट/ निषाद समाज से
प्रथम – कृतिका कैवर्त्य- 96.84%
द्वितीय-कुणाल कैवर्त्य -96%
तृतीय-वसुंधरा निषाद-93.66%
कक्षा 12वीं मे
धीवर समाज से
प्रथम – चंद्रिका धीवर – 79.80%
द्वितीय- ध्रुव कुमार धीवर -77.20%
तृतीय-सोनू धीवर-76.20%
कहरा समाज से
प्रथम – दुर्गेश्वरी कहरा – 93.8%
द्वितीय- प्रीति आदित्य -87.4%
तृतीय- हेमलता आदित्य-83%
केवट/निषाद समाज से
प्रथम – ट्विंकल कैवर्त्य – 90.20%
द्वितीय-भूषण कुमार -90.20%
तृतीय-भूमिका कैवर्त्य-84.6%
ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
दीनदयाल धीवर/लक्ष्मी प्रसाद धीवर/देवदत्त धीवर के स्मृति में सत्र 2025 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओ (10वीं और 12 वीं ) में प्रत्येक समाज के प्रथम- 3000/- 3000/-
द्वितीय-2000/-,2000/-
तृतीय-1000/-,1000/-
की प्रोत्साहन राशि (कुल -18 छात्र छात्राओं) और साथ ही 60% से ऊपर प्राप्त करने वाले 135 छात्र छात्राओ कुल 151 को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भरत लाल मटियारा अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ.ग़ शासन रायपुर के द्वारा जय मां दुर्गे मछुआरा सहकारी समिति लखुर्री के सदस्य अनिल धीवर, संतोष धीवर को जाल अनुदान देकर और मछलीपालन से आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए व्यावसायिक स्तर पर मछली पालन करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किए ।
अतिविशिष्ट अतिथि मान व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा द्वारा ग्राम-महंत में धीवर समाज के लिए 15 लाख की सामुदायिक भवन और अगले साल जांजगीर में मछुआरा समाज को 20 लाख की भवन देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ लखन लाल धीवर ने मछुआरा समाज को शिक्षा और संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला।
अशोक गाईन मछली इंस्पेक्टर दुर्ग द्वारा मछली पालन से होने वाले लाभ को कैसे बढ़ाए कैसे बीमारी से बचाया जाए इसकी जानकारी मत्स्य प्रशिक्षण के दौरान दिया गया। उर्मिला धीवर स्टेशन मास्टर अकलतरा द्वारा उच्च शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कैसे स्टेशन मास्टर बनी जानकारी साझा की शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। आर्थिक सशक्तिकरण और विकास के लिए इसलिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही।
रक्तदान कार्यक्रम में मछुआरा समाज के राजकुमार कैवर्त्य, धीरज धीवर,भोजेंद्र धीवर, ठाकुर राम धीवर, गुलशन, धनपत धीवर, संतोष साहू, नितेश कुमार कैवर्त्य, संजय धीवर, धनंजय धीवर, मनोज धीवर, करण धीवर, सतीश, राकेश, शिव कुमार, दीपक धीवर, अविनाश माझी, आकाश धीवर, अविनाश धीवर, देवचरण ने रक्तदान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
दीपक धीवर कोरबा से विशेष रूप से 12 बार रक्तदान करके 13 वीं बार रक्तदान किया। सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मीडिया प्रतिनिधि देवराम, रामबनवास, भोजेंद्र, भरत आदित्य, सुरेश ढीमर सभी पत्रकार बंधुओं को सजग प्रहरी के रूप में समाज एवं देश हित में कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मछुआरा समाज के नवरत्न देवी निषाद के गानों ने शमां बांध दिया साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने स्वागत गीत एवं प्रज्ञा धीवर द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुति एवं एक से बढ़कर एक बेहतरीन तालमेल के साथ ग्रुप डांस और पर्सनल डांस कर कुमारी राधिका, प्राची, पल्लवी, निधि, गोपिका, प्रज्ञा, शालिनी, रागिनी,चारवी,राधिका, गौरी, भावना, यांशिका, प्रिंसी, रोशनी, वर्षा, प्रज्ञा, श्रेया, यशी ,भावेश तमन्ना आदि ने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाया उनके हुनर को प्रोत्साहित करने के साथ प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धीवर समाज से आर एल धीवर संरक्षक, भरत लाल धीवर पूर्व महासभा अध्यक्ष छ ग़ कहरा समाज से मुकेश कुमार राकेश अध्यक्ष, जमुना सिरमौर उपाध्यक्ष, देवदत्त आदित्य ,दीपक आदित्य, हरिहर आदित्य, गुड्डू कहरा सभापति, पंकज कहरा, आभा, लक्ष्मी कहरा केवट /निषाद समाज बिलासपुर संभाग समाज से धनेश कैवर्त्य अध्यक्ष, दीप कैवर्त्य उपाध्यक्ष, भरत लाल केवट, डॉ फागू लाल, ज्योति निषाद, केंद्रीय समिति शिवरीनारायण से रामभरोस कैवर्त्य उपाध्यक्ष, रमेश चंद महासचिव, सनत कुमार केवट कोषाध्यक्ष, महेतर सिंह अध्यक्ष बरेकेल परिक्षेत्र , तीरथनाथ कैवर्त्य अध्यक्ष और मनु माधव कैवर्त्य अध्यक्ष बारापाली राज महावीर धीवर कोषाध्यक्ष प्रकाश धीवर, बजरंग धीवर ,अर्जुन धीवर, परस धीवर, रामलाल धीवर, दुर्गा प्रसाद, सभी महासभा सदस्य, अनिल धीवर, अमृत लाल धीवर, विशेषर धीवर सभी रेंज अध्यक्ष ताराचंद ढीमर रेंज उपाध्यक्ष, रामेश्वर धीवर रेंज कोषाध्यक्ष, शिव धीवर, पुरुषोत्तम धीवर, फिरत ढीमर, शिव कुमार धीवर, कौशल धीवर, शांति लाल धीवर, संतोष धीवर सभी केंद्राध्यक्ष अखिलेश भीष्म, जनपद सदस्य, कमोद धीवर, गीता धीवर दोनों सरपंच, सावित्री धीवर, धनपत धीवर, सरिता धीवर तीनों उपसरपंच, छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की टीम से आनंद राम, सनत धीवर, शेखर धीवर, प्रभात धीवर, नंदलाल, महेंद्र, राहुल ,देवचरण, नंदकिशोर, गगन, ठाकुर राम, गणपत, संजय धीवर, आशीष, आदित्य, प्रियांश,विजयकांत, छत्तीसगढ़ युवा महिला प्रकोष्ठ की पंकजनी ढीमर संरक्षक, आर पी धीरेन्द्र संयोजक, ऊषा धीवर अध्यक्ष, अनीता, सीमा धीवर उपाध्यक्ष, माधुरी धीवर, विशेष धीवर, कौशल्या धीवर, लहुरा बाई, रानी धीवर, कविता धीवर, मुन्नी धीवर, शीला धीवर, हेमलता, संतोषी, सतवंतिन बाई, धनबाई धीवर ने कार्यक्रम की सफल आयोजन में सबसे ज्यादा योगदान दिया।
आरती लाल धीवर, बसंत धीवर, दिनेश धीवर, सुमंत धीवर, घनश्याम, मिथिलेश धीवर, रामगुलाम धीवर, रथराम, मनमोहन धीवर, फोटोलाल, राम खिलावन, मानिक धीवर, शत्रुघ्न धीवर, दशाराम, उक्त कार्यक्रम में धीवर, ढीमर, कहरा, कहार, केंवट, निषाद, मल्लाह समाज के हजारों की संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित होकर अपने क्षेत्रीय समाजिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, प्रतिभागीयों का हौसला बढ़ाया और मछुआरा समाज में सामाजिक एकता, अखंडता और सौहार्द्र के लिए सार्थक पहल करते हुए छत्तीसगढ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर ने कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय और प्रेरणा धीवर समाज महासभा जांजगीर, छ ग कहरा समाज, बिलासपुर संभाग निषाद समाज एवं केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के समस्त पदाधिकारीगणों को देते हुए आभार धन्यवाद देते हुए समस्त मछुआरा समाज से आशीर्वाद सहयोग भविष्य में भी मिलने की आशा व्यक्त की। यह जानकारी रामबनवास धीवर मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज ने दी।