मछली विभाग कार्यालय के बाहर मृतकों के परिजनों का प्रदर्शन: 3 मांगे मनवाने पर अड़े, ठेकेदार और कर्मचारियों पर मारपीट करने का है आरोप

[ad_1]

नीमच5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीमच के रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित मछली विभाग के बाहर मृतक के परिजनों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शव को विभाग के मुख्य गेट के बाहर रखकर परिजन अपनी मांगों पर लगातार अड़े हुए है। वहीं तहसीलदार और SDOP लगातार परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाइश देने की कोशिश में जुटे है।

जानकारी में सामने आया है कि, परिजन मृतक अल्लाबेली मंसूरी (60) के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, मृतक के बेटे को मछ्ली विभाग में नौकरी देने और परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे है। वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कई नेता भी मृतक के परिवार को समर्थन करने मौके पर पहुंच गए है।

गौरतलब है कि, मनासा क्षेत्र के चचौर गांव में किसान के साथ कुछ हथियार बंद बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी। घटना में किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई और घटनाक्रम को अंजाम देने में 1 मछली ठेकेदार और उसके कर्मचारियों का नाम सामने आया था। जिसके बाद परिजनों में आक्रोश पनपा और ठेकेदार सहित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। मछली ठेकेदार का कर्मचारी हिमांशु दुबे ने कहा है कि, इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button