Chhattisgarh

मकान की रेकी कर चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – मकान का रेकी कर नकबजनी की घटना को अंजाम देने के दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित तीन आरोपियों को बिल्हा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से विधि से संघर्षरत दोनो बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं एक अन्य आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।‌


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अनिता प्रभा मिंज ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थी रूपेश शर्मा निवासी बिल्हा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध घर के आलमारी मे रखे लैपटाॅप व नकदी रकम चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना के हालात से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे.) को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर / ग्रामीण) क्रमशः राजेंद्र जायसवाल व अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम मे आज फारेन्सिक टीम से प्राप्त सहयोग के आधार पर संदेही आनंद राठौर को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने नाबलिग साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के घर मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर विधि से संघर्षरत बालको को पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त पेचकस , प्लास , छिनी , पाईप व घटनास्थल के पास से लैपटाप , नक़दी तीन हजार पांच सौ रूपये व आरोपी से नकदी चौदह हजार चार सौ रूपये जप्त किया गया।‌ धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना बिल्हा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से विधि से संघर्षरत दोनो बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं एक अन्य आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू , उप निरीक्षक जी.एल. चन्द्राकर , प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा , बलराम विश्वकर्मा एवं आरक्षक सुमन कश्यप की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तर आरोपीगण –

आनंद राठौर पिता स्व. दयाराम राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एवं दो विधि से संघर्षरत बालक।

Related Articles

Back to top button