मंदिर से चोरी हुए बोरे में मिला 10 लाख: नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- मंदिर प्रशासन ने की लापरवाही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Leader Of The Opposition Submitted Memorandum To The Governor, Said Temple Administration Did Negligence

सीहोर3 घंटे पहले

गुरूवार को जंगल में मिली बोरियों के नोटों की गिनती शुक्रवार को की गई। मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के सामने राशि की गिनती की गई। जिसकी कीमत 10 लाख 28 हजार 384 रुपए पाई गईं। आरोपी पुलिस रिमांड में ही हैं। उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, शुक्रवार को मंदिर में हुई चोरी और अनियमितताओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंदिर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण ही मंदिर में चोरी हुई। श्रद्धालुओं में बहुत रोष है

सीहोर के सलकनपुर देवी धाम में हुई चोरी के मामले में कल जंगल में मिली 2 बोरियों को बरामद करने में बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन आज भी जारी है। पुलिस की टीम अन्य बोरियों को ढूंढने के प्रयास कर रही हैं। पुलिस जांच में तथ्य सामने आया कि चोरों ने 6 बोरी चुराई थी। उसके रुपए 2 बोरियों में भरकर खाली बोरियां फेंक दी थी। मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के सामने रुपए गिने, जो 10 लाख 28 हजार 384 रुपए है।

CCTV फुटेज भी सामने आया है

जानकारी के अनुसार, मामले में चारों की खोजबीन में कई थानों के स्टाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। कल पकड़े गए। इन लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि कुल कितनी राशि चोरी हुई है। उल्लेखनीय है कि मंदिर के स्ट्रांग रूम से नोटों से भरे अनेक बोरे चोरी हो जाने के मामले में चोरों का बोरे ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। उसके बाद 2 लोगों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। इससे पहले मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएएफ के जवानों को सस्पेंड किया जा चुका है।

महाकाल लोक की तरह विकसित किया जाना है

हालांकि, लोगों के गले यह बात नहीं उतर रही है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बाद भी चोर आसानी से चोरी करने में कामयाब कैसे हो गए। मंदिर ट्रस्ट इतनी ज्यादा दान और चढ़ोत्तरी कि राशि को बैंक में जमा क्यों नही करा पाया था। किसी मजबूत तिजोरी में पैसे क्यों नहीं रखे गए। सभी जानते हैं कि मंदिर को उज्जैन के महाकाल लोक की तरह विकसित किया जाने वाला है और वहां सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। एमपी मयंक अवस्थी का कहना है कि मामले में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button