मंदसौर में पोस्ट मानसून मेंटेनेंस: 2 नवंबर तक चलेगा काम, शनिवार को इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

[ad_1]
मंदसौर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर शहर में पोस्ट मेंटनेंस के चलते करीब एक महीने से अलग-अलग इलाकों में हर दिन बिजली कटौती की जा रही है। दरअसल, 2 अक्टूबर से 2 नवंबर शहर में बिजली विभाग मेंटनेंस का काम कर रहा है। जिसके चलते हर दिन बारी-बारी कुछ इलाके प्रभावित रहेंगे।
इन इलाकों में नहीं रहेंगी बिजली
15 अक्टूबर शनिवार को स्टेडियम ग्रिड में मेंटेनेंस के चलते सरकारी हास्पिटल रोड, गाँधी चोराहा, दशपुर गार्डन, शिक्षा विभाग, युवराज मिनी स्टेडियम, दयामंदिर रोड, ठाकुर सा.काला खेत, डा. धाकड़ हॉस्पिटल, कालाखेत क्षेत्र, महेशवरी धमर्शाला, नयापुरा रोड़, जनकुपुरा, अशोक टॉकीज, जीवागंज, पशुपतीनाथ मल्टी, बालागंज बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us