मंदसौर में पत्रकारों से अभद्रता: अतिक्रमण की कार्रवाई का कवरेज रहे थे, पत्रकार संगठनों ने ज्ञापन दिया

[ad_1]

मंदसौर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर के दलोदा नगर में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमण की खबर को कवरेज करने के लिए प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को भी बुलाया गया था।

इस अतिक्रमण की कार्रवाई का कवरेज करने के लिए दलोदा सहित अंचल क्षेत्र के पत्रकार कवरेज करने गए थे। पुलिस प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई में पूनम शर्मा के अवैध रुप से बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान को गिराए जा रहा था, जिसका कवरेज स्थानीय पत्रकारों के साथ अंचल क्षेत्र के पत्रकार कवरेज कर रहे थे। तभी, पूनम शर्मा द्वारा उपस्थित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष पत्रकारों पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणियां की।

जिससे क्षेत्रीय पत्रकारों में रोष व्याप्त हुआ, मानसिक आघात पहुंचा महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई को लेकर प्रेस क्लब दलोदा के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ दलौदा, जिला अधिमान्य पत्रकार संघ सहित स्थानीय पत्रकार साथियों द्वारा पुलिस थाना दलोदा में अतिक्रमणकारी महिला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया। ज्ञापन का वाचन मनोहर लाल सोनी और वीरेंद्र सिंह मजेसरी ने किया।

इस दौरान प्रेस क्लब दलोदा अध्यक्ष विकास सुराणा श्रमजीवी पत्रकार संगठन दलौदा ब्लाक अध्यक्ष अजय शर्मा, अनिल सुराणा, मनोहर लाल सोनी, इस्लामुद्दीन अंसारी, मुकेश शर्मा बानीखेड़ी, शुभम धोका, हेमंत धनोतिया, वीरेंद्र सिंह मजेसरी, महेंद्र जैन आकोदड़ा, हारून कुरेशी कचनारा, संजय शर्मा, ईश्वर लाल धनगर, राजकुमार जैन नगरी, बीएल धमानिया, राकेश प्रजापत निपानिया, पृथ्वीराज भदानिया कूचडोद, लाल सिंह भाटी निंबाखेड़ी, दिनेश हाबरिया कुचड़ोद, शाहरुख रजा सेमलिया काजी, परमेश्वर सोलंकी खजूरी आंजना, राहुल पवार नगरी लालसिंह भाटी निम्बाखेड़ी, बापूलाल डांगी निपानिया सहित क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button