मंदसौर में कार से 89 KG डोडाचुरा बरामद: पुलिस को देख भगाई कार- दुर्घटनाग्रस्त हुई, चकमा देकर भागा आरोपी

[ad_1]

मंदसौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने 89 किलो अवैध डोडाचूरा सहित कार जब्त की है। पुलिस को देखकर भागते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौका पाकर आरोपी भाग गया, लेकिन कार पर लगे फास्टट्रेक और चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने का दावा किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

नई आबादी पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे थाने के सामने वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी, शहर की ओर से नयाखेड़ा बायपास की ओर जाने के लिए आ रही कार के चालक ने पुलिस को देखकर कार पलटाकर भागने की कोशिश की। तभी, पुलिस टीम को शंका हुई और कार का पीछा किया। लेकिन कार चालक ने इतनी तेज गति से कार चलाई कि कार सेंट थामस स्कूल के पास मजार के पास गड्ढे में जा गिरी। जब तक पुलिस टीम पहुंचती तब तक आरोपी कार छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने मौके से कार क्रमांक एमएच 06 एडब्ल्यू 2233 की तलाशी ली तो इसमें करीब 5 कट्टो में 89 किलो 300 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में ये जानकारी मिली है कि कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी। लेकिन चेचिस नंबर और कार पर लगे फास्टट्रेक के आधार पर पुलिस ने कार मालिक और वाहन चालक के बारे में जानकारी रही है।

शिव महापुराण कथा के चलते शहर के चारों और तगड़ी सुरक्षा

मादक पदार्थ की यह कारवाई शंका के घेरे में दिखाई देती है। शहर में शिव महापुराण की कथा चल रही है। कथा में उमड़ रही भीड़ से सुबह और शाम के वक्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही शहर के चारों और बेरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मी और वॉलेंटियर तैनात किए गए है। शहर में एंट्री करने के लिए आम आदमी को भी परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में एक तस्कर का पुलिस के हाथों से निकल जाना संदेह पैदा करता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button