मंदसौर गौरव दिवस पर सीएम का दौरा: सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का आवरण करेंगे, 8 दिसंबर को कार्यक्रम होगा आयोजित

[ad_1]
मंदसौर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर में 8 दिसम्बर को मंदसौर गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर पिछले 6 महीनों से तैयारियां की जा रही हैं। शहर के पिकनिक स्पॉट तेलिया तालाब पर सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर आएंगे। वे करीब तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान सीएम सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही शिवना शुद्धिकरण और पंप हाउस का शिलान्यास करेंगे। वे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में दिव्य दशपुर और दशपुर जनपद पुस्तकों का विमोचन कर पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंदसौर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम के दौरे से पहले अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने देखी तैयारियों
गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक बंशी लाल गुर्जर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों ने तेलिया तालाब और कुशाभाऊ ठाकरे स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की तेलिया तालाब को जाने वाले सड़क का डामरीकरण 5 दिन में करें। 25 नवंबर तक मूर्ति स्थापना करें। द्वार का कार्य जल्द पूरा करें। इसके साथ ही टूटे हुए खंभे हटाने, लाइट, लाइट साउंड सहित अन्य कार्य जल्द करने के निर्देश दिए।
Source link