मंत्री शाह को हरसूद चुनाव में दूसरा झटका: हिंदू महासभा के पार्षद कमलनाथ से मिले, भाजपा के मंसूबे नाकाम, कांग्रेस की परिषद बनेगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Councilor Of Hindu Mahasabha Met Kamal Nath, BJP’s Plans Failed, Congress’s Council Would Be Formed

खंडवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय के साथ कमलनाथ से मिले हिंदू महासभा के पार्षद द्वारकादास (गब्बू) प्रजापति। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय के साथ कमलनाथ से मिले हिंदू महासभा के पार्षद द्वारकादास (गब्बू) प्रजापति।

हाल ही में हुए हरसूद नगर परिषद चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली थी। अब दूसरा झटका हिंदू महासभा के पार्षद का भोपाल में कमलनाथ से मिलना और कांग्रेस को समर्थन दे देना। हालांकि, कांग्रेस के पास पहले से पूर्ण बहुमत था। लेकिन, बीजेपी के जोड़ तोड़ के मंसूबे पर पानी फेर दिया। हरसूद नगर प्रदेश सरकार में मंत्री विजयशाह का गृहनगर है। इसी हरसूद से मंत्री शाह लगातार 7 बार से विधायक हैं।

हिंदू महासभा के पार्षद द्वारकादास (गब्बू) प्रजापति मंगलवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिले। इस दौरान खंडवा से कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय मौजूद थे। पार्षद गब्बू ने कमलनाथ से कहा कि, हरसूद नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कांग्रेस का समर्थन करेंगे। इधर, बता दें कि कांग्रेस से अध्यक्ष पद के दावेदार मुकेश वर्मा है, कमलनाथ से मुलाकात के बाद उपाध्यक्ष पद हिंदू महासभा के गब्बू प्रजापति को दिया जा सकता है।

– हिंदूत्व को लेकर मैदान में उतरी थी हिंदू महासभा

हरसूद नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने कुछ वार्डों में गैर हिंदू लोगों को टिकट दे दिया। जिनमें एक फरीद खान थे, जो मंत्री विजय शाह के करीबी व अध्यक्ष पद के दावेदार थे। इससे हिंदू महासभा के नेता बिफर गए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी उतार दिए। नतीजे सामने आए तो कुल 15 वार्डों में 8 कांग्रेस, 3 भाजपा, 3 निर्दलीय व 1 हिंदू महासभा से समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते। निर्दलीय पार्षदो ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button