Chhattisgarh

मंत्री लखन लाल देवांगन को आबकारी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पार्षद अरुणीश तिवारी ने दी बधाई

कोरबा, 22 अगस्त 2025: प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर पार्षद अरुणीश तिवारी ने उन्हें बधाई दी।

पार्षद अरुणीश तिवारी ने मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास कार्यालय कोहडिया में भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंत्री के सफल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर पार्षद अरुणीश तिवारी ने दीपिका क्षेत्र की पुरानी मांग पाली रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का ध्यान आकर्षण कराया। उन्होंने बताया कि इस शराब दुकान के कारण आए दिन सड़क में जाम लगना एवं दुर्घटना होना आम बात है। इसके अलावा, असामाजिक तत्वों के जमघट लगने से लड़ाई झगड़ा भी होता रहता है।

पार्षद अरुणीश तिवारी ने मंत्री लखन लाल देवांगन से आग्रह किया कि इस शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग लंबे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री महोदय ने इस मामले में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर साहू समाज के जिला अध्यक्ष गिरजा साहू एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के राकेश अग्रवाल, नीरज मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button