मंत्री डंग ने विकास कार्यो की सौगात दी: करोड़ों रुपए है लागत, बोले- विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर बेहतर भविष्य का निर्माण करें

[ad_1]

मंदसौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर के सुवासरा विधानसभा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जिले के सुवासरा विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत के स्कूल, सड़क, पेयजल टंकी, आगनवाड़ी भवन केसे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

उन्होंने हागली गांव में 2 करोड़ 14 लाख 60 हजार से निर्मित होने वाले हागली से धानडी सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। गांव कुरावन में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। ग्राम सालरी में 1 करोड़ 22 लाख 93 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सालरी से नई आबादी सड़क का भूमि पूजन किया। ग्राम चंदवासा में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित चंदवासा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण एवं जल जीवन मिशन की टंकी का भूमि पूजन किया। घटया आदर्श में आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन एवं बर्डीया ऊंचा से देवगढ़ सड़क का भूमि पूजन किया।

लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री डंग ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई करें तथा बेहतर भविष्य का निर्माण करें। अच्छी पढ़ाई करने से युवाओं के सामने कई द्वार खुलते हैं। अच्छी पढ़ाई कर के व्यक्ति किसी भी फील्ड में जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कुरावन स्कूल में 2 लाख रुपए की विधायक निधि से टीन शेड बनाने की घोषणा की। वहीं ग्राम चंदवासा में सौंदर्यीकरण एवं मूर्ति लगाने के लिए विधायक निधि से प्रदान किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button