Chhattisgarh

CG Accident News : स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत, रायपुर कमिश्नर के लिपिक की हादसे में मौत

स्कॉर्पियो और ट्रक( truck) की भिड़ंत में कमिश्नर के बाबू की मौके पर मौत हो गई। चालक सीट बेल्ट बांध रखा था इसलिए उसकी जान बच गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 130 सी पर जुगाड़ मोड़ के पास हुआ। घटना की पुष्टि एसडीओपी अनुज गुप्ता ने की।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर कमिश्नर के लिपिक सोहन बघेल आज अपने गृह ग्राम देवभोग के करचिया ग्राम आ रहा था. वह गणेश विसर्जन के पूर्व हवन में शामिल होने राजधानी से गांव के लिए निकला था, तभी उसे पता चला कि देवभोग निवासी युधिष्ठिर रेड्डी की स्कॉर्पियो रायपुर ( raipur)से देवभोग जा रहा है। अपनी मौत से अनजान सोहन युधिष्ठिर के स्कॉर्पियो में देवभोग के लिए निकला।नेशनल हाईवे 130 सी में जुगाड़ मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई।

चालक  के सीने व पैर में  आई चोंट( injured) 

ड्राइवर( driver) के बगल में सोहन बैठा हुआ था, उसने सीट बेल्ट नही बांधी थी। टक्कर के बाद 38 वर्षीय सोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक युधिष्ठिर रेड्डी के सीने व पैर में चोंट आई है.

Related Articles

Back to top button