मंडीदीप में 10 लाख रु. की लूट का मामला: 30 हजार रुपए का इनाम घोषित; किसान के बेटे ने कर्ज चुकाने के लिए निकाली थी रकम

[ad_1]
मंडीदीप5 घंटे पहले
मंडीदीप में दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट के मामले में देर रात तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि लूट के अपराधियों की सूचना देने वाले को 30 हजार रु इनाम देने की घोषणा की है।
यह है मामला
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे नेशनल हाईवे पर गल्ला मंडी के पास हुई लूट को दो नकाबपोशों ने अंजाम दिया था। ग्राम पढ़ोनिया निवासी शिवम पुत्र राम नारायण मीणा (20 वर्ष) अपने दोस्त 19 वर्षीय सचिन गांगिया के साथ बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर बाहर आए, वैसे ही घात लगाकर बैठे नकाबपोश लुटेरों ने दोनों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर 10 लाख रुपए लूट कर भोपाल की ओर भाग गए।
बैंक से 400 मीटर दूर की गई वारदात
मंडीदीप थाने से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर गल्ला मंडी के सामने घटना उस वक्त घटी जब बैंक ऑफ बड़ौदा से पढ़ोनिया निवासी किसान के बेटे शिवम मीणा पुत्र राम नारायण मीणा (20 वर्ष) रुपए निकालकर निकला था। गल्ला मंडी के सामने अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने बाइक से भोपाल की ओर जा रहे शिवम और उसके साथी सचिन की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिससे गाड़ी चला रहा शिवम ने अपना संतुलन खो दिया और बैंक से करीब 400 मीटर की दूर गल्ला मंडी के पास पर जाकर शिवम और सचिन दोनों गिर पड़े। वहीं उनके पीछे आ रहे नकाबपोश बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर बैग में रखे रुपए छीन कर भाग गए। वहीं, पीड़ितों की चिल्ला पुकार सुनकर जब लोग पहुंचे तब तक अज्ञात लुटेरे भागने में सफल हो चुके थे l पास की चाय की दुकान से लोगों ने पानी दिया पानी से मुंह धोने के बाद उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए उनके चुरा लिए गए। इसकी सूचना मिलने पर मंडीदीप थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुके थे। फरियादियों ने पुलिस को बताया कि नीली पल्सर सवार दो लुटेरे जिनकी उम्र करीब 20 से 25 साल होगी उन्होंने आंख में मिर्ची पाउडर डाला और पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गए।

पिता ने बेची थी जमीन
फरियादी शिवम मीणा ने बताया कि उसके पिता ने भोपाल की पल्लवी चौकसे के साथ 2.3 एकड़ जमीन का 23 लाख रुपए में सौदा किया था। जिसके 20 लाख रुपए एडवांस खाते में जमा करा दिए गए थे। उन्हीं पैसों को निकालने के लिए वह बैंक आया था, इसके पूर्व वह बुधवार और गुरुवार को 5-5 लाख रुपए निकाल भी चुका था। शुक्रवार को बचे हुए 10 लाख रुपए और निकालने आया था। शुभम ने बताया कि इन पैसों से पिताजी को कर्ज चुकाना था।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के एएसपी अमृत मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एसडीओपी और थाना प्रभारी को घटना स्थल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सबूत जुटाने के निर्देश दिए।
जानकारी देने वाले को 30 हजार इनाम की घोषणा
इस संबंध में एएसपी अमृत मीणा का कहना है कि फिलहाल पुलिस को लुटेरों के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी पुलीस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि लूट से संबंधित जानकारी देने वाले को 30 हजार इनाम की घोषणा भी की गई है।
Source link