मंडीदीप में हुई 10 लाख रुपए की लूट का खुलासा: किसान के बेटे ने ही दोस्तों के साथ रची थी साजिश, लूडो गेम में हो गया था 8 लाख का कर्ज

[ad_1]

मंडीदीप6 घंटे पहले

  • 800 CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता, चारों गिरफ्तार।

मंडीदीप में 5 दिन पहले हुई किसान के बेटे के साथ दिनदहाड़े 10 लाख की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूट के इस मामले में फरियादी ही आरोपी निकला। किसान के बेटे ने कर्जा चुकाने के लिए लूट की साजिश रची थी। इसमें अपने तीन दोस्तों को भी शामिल किया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

मामले की जानकारी नर्मदापुरम आईजी दीपिका सूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी शिवम मीना पिता रामनारायण (20 वर्ष) साल निवासी ग्राम मंडीदीप ऑनलाइन लूडो गेम खेलता था। जिससे वह करीब 8 लाख रुपए का कर्जदार हो गया था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने तीन दोस्तों आयुष जैन पिता अनूप जैन (20 वर्ष) निवासी मंडीदीप, दीपक मीना पिता बालाप्रसाद (22 वर्ष) निवासी ग्राम पड़ोनिया, संजय मीना पिता दौलतराम (24 वर्ष) निवासी चिकलोद खुर्द थाना उमरावगंज के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी। फिर साजिश के अनुसार ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

4 दिन बाद हुआ खुलासा

बीते सप्ताह शुक्रवार को नगर के नजदीकी ग्राम पोलोनिया निवासी किसान रामनारायण मीणा के बेटे शिवम मीणा से अज्ञात लुटेरों ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर 10 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए नर्मदा पुरम आईजी दीपिका सूरी ने लुटेरों पर 30 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी। 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बुधवार को हत्या में सम्मिलित चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

800 CCTV फुटेज खंगाले

पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए घटना के पहले दिन से ही घटनास्थल से लेकर भोपाल के बागसेवनिया थाने तक दुकानों बैंकों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे करीब 800 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें पुलिस की आईटी एमएस शाखा की भी सहायता ली गई 800 कैमरों के फुटेज खंगालने में तीन थानों के जवानों को 4 दिन का समय लग गया तब कहीं जाकर आरोपियों की पहचान हो सकी।

बाइक से हुई पहचान

एसपी विकास कुमार सहवालो ने बताया कि आरोपियों ने जिस नीले कलर की पल्सर बाइक से वारदात को अंजाम दिया था, उसी से वह पकड़ में आ गए। पुलिस ने जिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन की थी। उसमें नीले कलर की यह बाइक कई जगह नजर आई। इसके अलावा बाइक पर सवार जो आरोपी आयुष जैन और दीपक मीणा सवार थे, उनकी कपड़ों से भी पहचान हुई। आरोपी इतने शातिर थे कि पहचान छुपाने के लिए उन्होंने कपड़े भी बदले, लेकिन वह कैमरे में कैद हो गए, इस तरह आरोपी पकड़ में आ गए।

यह खबर भी पढ़िए
मंडीदीप में 10 लाख रुपए की लूट:बैंक से रुपए निकालकर जा रहे किसान की आंखों में मिर्ची झाेंककर भागे बाइक सवार

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button