मंडीदीप में नाबालिग से छेड़छाड़: कोचिंग संचालक ने छात्रा को बुरी नियत से छुआ, पुलिस ने पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किया

[ad_1]
मंडीदीप2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के वेलबाउंड स्कूल के बस ड्राइवर का 3 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उद्योग नगरी में भी स्कूली छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा बुरी नियत से छुने और अकेले में बाहर घूमाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के विरुद्ध हंगामा करते हुए मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक रोहित विश्वकर्मा अवंती बाई पार्क (लायंस) के सामने प्रीति कोचिंग के नाम से बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। यहीं पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा अकाउंट पढ़ने आती थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर को वह सुबह कोचिंग पढ़ने गई थी। उस दिन बारहवीं कक्षा का कोई भी स्टूडेंट नहीं आया था। तभी रोहित सर ने बुरी नियत से गालों पर हाथ फेरा और मुझे स्मार्ट वॉच के साथ ब्रेसलेट गिफ्ट में देने की बात कही।
वे मुझे मोबाइल फोन में यह सब दिखाने लगे तो मैंने उनसे यह सब नहीं लेने की बात कही। तो कहने लगे कि तुम पास हो जाओगी टेंशन मत लो और पूछने लगे कि तुम मेरे साथ सलकनपुर घूमने चलोगी। मैं तुम्हारे भाई को मना कर दूंगा वह तुम्हें लेने नहीं आएगा। मैंने कहा मुझे नहीं जाना और मैं घर आ गई। मुझे रोहित सर के इरादे सही नहीं लगे। फिर मैंने घर आकर पूरी बात मम्मी को बताई। पहले तो परिवार वाले बदनामी के डर से रिपोर्ट करने नहीं आए लेकिन जब इसकी जानकारी चाचा को पता चली। तो आज परिवार वाले आस-पड़ोस के लोगों के साथ आरोपी के विरुद्ध शिकायत करने पहुंचे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354 ए भादवी 7/8 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Source link